बुधवार, 7 जुलाई 2010

साकार होगा सपना?

यह लोगों के लिए खुशखबरी हो सकती है कि मध्यप्रदेश के तीन शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट स्थापित होने पर नेचुरल गैस से खाना पक सकेगा। लेकिन इसका अमल कब तक होगा। यह कहा नहीं जा सकता, अधिकारियों की मानें तो यह बहुत जल्द अमल में लाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो लोगों को रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा साथ ही जब गैस खत्म हुई तब मिल सकेगी। सरकार ने मंगलवार को इस पर मुहर लगा दी है। अब देखना यह है कि यह कब तक हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: